मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे नेताओं की जवान और और हाथ पैर कंट्रोल के बाहर होते जा रहे हैं । बीजेपी के मंत्री (पूर्व कांग्रेसी) प्रद्युम्न सिंह तोमर का हाल ही में हाथा पाई का विडियो चल ही रहा था की इधर इमरती देवी का नया विडियो वायरल हो गया | इमरती देवी अपने नाम का प्रभाव अपनी पार्टी पर अवश्य छोड़ देती हैं जब कांग्रेस में मंत्री थी, तो कलेक्टर से भाषण पढ़वाया तब बीजेपी ने चटकारे मार मार कर मुद्दे को उठाया | उसके बाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया गुट में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहते हुए आंगनबाड़ी में बच्चों को भोजन में अंडे देने की बात पर कांग्रेसी चटकारे ले ही रहे थे, कि 2 दिन पहले खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इस मुद्दे पर बोलना पड़ा के मध्यान भोजन में अंडे नहीं दिए जाएंगे | अभी इस मुद्दे की आग पर राख भी नहीं डल पाई कि गुरुवार को इमरती देवी का नया वीडियो वायरल हो गया जिसमें अंडे की आग से कलेक्टर बाहर निकले ।
इमरती देवी ने इस बार उपचुनाव को लेकर विवादित बयान दिया है। मंत्री के बयान के बाद जहां शिवराज और भाजपा बैकफुट पर है, वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इमरती देवी कहती दिख रही हैं कि, हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वह कह रही हैं कि हमें सरकार में रहने के लिए 8 सीटें जितनी है। कांग्रेस को सत्ता में वापसी के लिए 27 सीटें चाहिए। वह ग्रामीणों से कह रही हैं कि आप बता तो दो कि सत्ता और सरकार आखें मूंदें बैठी रहेंगी और वो पूरी की पूरी जीत लेंगे। इसके बाद व कहती हैं, ‘सत्ता और सरकार का इतना होता है कि वो कहे कलेक्टर से कि हमें ये सीट चाहिए, तो वो हमें मिल जाएगी। मंत्री इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल जिसमें मंत्री महोदया कह रही है यदि इस बार मैं चुनाव में विजयी होती हूँ तो उपमुख्यमंत्री बन सकती हूं ! फिलहाल इमरती देवी के चुनाव वाले बयान से भाजपा ने जहां किनारा किया है, वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने के लिए कहा है। कुछ दिन पहले कोरोना महामारी को लेकर भी इमरती देवी का बयान खूब वायरल हुआ था, इसमें उन्होंने कहा था कि वह मिट्टी और गोबर में पैदा हुई हैं, इसलिए कोरोना वायरस उनके निकट भी नहीं आ सकता है।
Be First to Comment