MP State Bar Council | 145 में से एक निर्वाचित, 73 बाहर, सिर्फ 71 उम्मीदवार शेष

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मप्र स्टेट बार काउंसिल चुनाव की दूसरी वरीयता के मतों की मतगणना में बुधवार को आधे से ज्यादा उम्मीदवार बाहर हो चुके हैं। कुल 145 में से अभी तक सिर्फ मनीष दत्त निर्वाचित हुए, जबकि 73 उम्मीदवार एलिमिनेट घोषित किए गए। अब 71 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे हैं।

चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार बुधवार को कुल 7 उम्मीदवार एलिमिनेट घोषित किए गए। इनमें इन्दौर के नरेन्द्र कुमार जैन, सुनील गुप्ता, रीवा के लक्ष्मी नारायण मिश्रा, छिंदवाड़ा के राजेन्द्र सिंह बैस, मंदसौर के राजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, भोपाल के महेश कुमार मौर्य, जबलपुर के द्वारका सिंह चौहान, उज्जैन के अखलाकउद्दीन कुरैशी और गंजबासौदा के नरेन्द्र कुमार व्यास शामिल हैं। टॉप टेन की मौजूदा सूची में इन्दौर के विवेक सिंह, जबलपुर के मनीष तिवारी और आरके सिंह सैनी, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, भोपाल के विजय कुमार चौधरी, उज्जैन के प्रताप मेहता, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया और जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी शामिल हैं। कुल 145 उम्मीदवार मैदान में थे , प्रथम वरीयता की काउंटिंग के बाद जिन उम्मीदवारों के सबसे कम वोट आते हैं उन्हें नीचे से बाहर करना शुरू किया जाता है | विशेष समिति जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई थी, शेष काउंटिंग कराने में आनाकानी कर रही थी | इसलिए नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा एक आवेदन माननीय सुप्रीम कोर्ट में दिया गया जिसमें आदेश हुआ कि 20 जुलाई से लगातार काउंटिंग की जाए और दो सप्ताह के अंदर काउंटिंग समाप्त करके परिणाम घोषित हो | अभी काउंटिंग में दो सप्ताह और लगने की संभावना है |

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
100 Comments