मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (एमपीएसओएस) ने राज्य के ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए अगस्त 2020 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। जो छात्र 10 या कक्षा 12 की इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और स्कोर कोर्ड एमपीएसओएस की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट mpsosebresult.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा खबर में आगे डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है, उसके माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। क्या है रुक जाना नहीं योजना? इस योजना के तहत एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका देता है। जिन विषयों की परीक्षा दी जाती है उसके लिए छात्रों को अलग से परीक्षा फीस देनी होती है।
Be First to Comment