गंदे, सख्त, बड़े-बड़े नाखून देखने में अच्छे नहीं लगते हैं। स्वस्थ्य और सुंदर नाखून आपकी हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। जानें, आप किन आसान से टिप्स को अपनाकर पा सकती हैं सुंदर और स्वस्थ नाखून Nail Care Tips in hindi 1 नाखून को चमकीला, साफ और बेदाग बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मदच नींबू का रस लें। उसमें आधा कप पानी डाल दें। इस घोल में नाखून को लगभग दो मिनट तक डालकर रखें। पानी से धोने के बाद उस पर मॉश्चनराइजर लगा लें। नाखून चमक उठेंगे 2 नींबू के रस से भी नाखून जल्दी साफ हो जाते हैं। नाखूनों को साफ करने के लिए आप एक चम्मच नींबू का रस लें। कॉटन की बॉल से नाखूनों को साफ करें। ऐसा करने से नाखून की खूबसूरती बढ़ती है। 3 नाखून की सेहत और सुदंरता को बनाए रखने के लिए मैनीक्योर और पैडीक्योर करवाते रहें। 4 नाखूनों का ज्यादा लंबा होना उसकी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं, इसलिए उन्हें समय-समय पर ट्रिम करती रहें।
5 यदि आप अपने नाखूनों को सुंदर और मजबूत बनाना चाहती हैं, तो रोज सोने से पहले नाखूनों पर जैतून का तेल लगाएं। 6 नाखूनों में रक्त का संचार बढ़े और वह स्वस्थ्य रहें, इसके लिए आप अपने पैरों और हाथों की सभी उंगलियों को गुनगुने सरसों के तेल में भिगोएं। 7 बारिश के समय नाखूनों में जल्दी फंगस लग जाते हैं, इसलिए नाखूनों को सूखा रखें, खासतौर पर पैरों के नाखूनों को। 8 दिन भर जूते पहनने से भी पैर के नाखून खराब हो जाते हैं। कभी-कभी पैरों को खुला छोड़ने वाले फुटवियर पहनें। बैक्टीरिया से बचने के लिए पैरों को नमक के पानी से धोएं।
Great read! The clarity and depth of your explanation are commendable. For further reading, here’s a useful resource: EXPLORE FURTHER. Let’s discuss!
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: sadbhawnapaati.com/beauty-tips-nakhuno-ko-healthy-aur-chamakdar/ […]
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: sadbhawnapaati.com/beauty-tips-nakhuno-ko-healthy-aur-chamakdar/ […]