ओमिक्रॉन की वजह से गुरुवार को एक शख्स की मौत हो गई है. 53 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसका जीनोम सिक्वेंसिंग कराया है, जिसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई.
शख्स पिछले 13 साल से डायबिटीज से पीड़ित थे. हालांकि डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. वहीं, देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत की खबर के बाद केंद्र, राज्य हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड़ में आ गए हैं.
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है. जानकारी के अनुसार शख्स महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ का रहने वाला था कुछ दिन पहले नाईजीरिया से लौटा था.
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक ने कोरोना वैक्सीन ली थी या नहीं. बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 961 हो गई है जिसमें से 320 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.