Press "Enter" to skip to content

National News – ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने की तारीफ, कहा- वो जेपी और राजीव गांधी के बराबर की नेता, जो कहा वो किया

National News. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उन्हें जयप्रकाश नारायण और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बराबर का बताया.
स्वामी ने कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी एक जैसी थी. ममता बनर्जी से इस मुलाकात के बाद सुब्रमण्यम स्वामी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि उन्होंने इस पर खुल कर कुछ नहीं कहा.टीएमसी प्रमुख से मुलाकात के बाद स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं जितने भी राजनेताओं से मिला या उनके साथ काम किया, उनमें से ममता बनर्जी जेपी (जयप्रकाश नारायण), मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, चंद्रशेखर, और पीवी नरसिंह राव से मेल खाती हैं. इन नेताओं की कथनी और करनी समान थी.
भारतीय राजनीति में यह दुर्लभ गुण है.’ मुलाकात के बाद स्वामी ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में चर्चा की. दोनों नेताओं ने बैठक के बाद इसकी तस्वीरें भी साझा कीं. बीजेपी नेता से जब यह पूछा गया कि क्या वह टीएमसी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं पहले ही उनके साथ हूं. पार्टी में शामिल होने की मुझे जरूरत नहीं है.’ इससे कुछ दिन पहले उन्होंने कोलकाता में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी.

ममता ने पीएम मोदी से भी की मुलाकात

ममता बनर्जी चार दिनों (25 नवंबर तक) के दिल्ली दौरे पर हैं. उनका यह दौरा संसद के शीतकालीन सत्र के ठीक पहले हुआ है. उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और राज्य में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र में विस्तार के मुद्दे को उठाते हुए इसे वापस लेने की मांग की.

उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि किसी भी सूरत में देश के संघीय ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए. इससे पहले ममता बनर्जी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर, जेडीयू के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा मंगलवार को टीएमसी में शामिल हो गए थे.

ममता बनर्जी ने कहा कि वह जब 30 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र जाएंगी, तब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी.

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »