इन्दौर। सिमरोल की कैनरा बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करने और रुपए निकालने का प्रयास करने वाले दो चोरों को पुलिस ने आखिर पकड़ ही लिया ये चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।
सिमरोल पुलिस के अनुसार कैनरा बैंक के एटीएम से 13 से 18 मई के बीच दो बार तोड़फोड़ का प्रयास किया गया था हालांकि चोर इसमें से रुपए नहीं निकाल पाए थे।
एटीएम में तोड़फोड़ की इस घटना के बाद एटीएम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल पुलिस ने जांच की तो जिन लोगो का हुलिया सामने आया पुलिस ने उनकी तफ्तीश कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हे पकड़ लिया।
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय वाजपेयी के अनुसार चोरों से पूछताछ चल रही है। पकड़ाए गए चोरों के नाम सूरज और कप्तानसिंह है, जो यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं और यहां मजदूरी करने आए थे।