दुनिया भर में लोग अपनी मर्जी का पेशा चुनते हैं और जिंदगी भर उसी में काम करते हैं. पर कुछ ऐसे भी होते हैं जो काम के बीच पेशा बदल लेते हैं, कई रिटायरमेंट के बाद कुछ अलग करते हैं. ऐसा ही एक पादरी ने भी किया. पर रिटायरमेंट के बाद उसने जो पेशा चुना, वो आपके होश उड़ा देगा. जी हां, ये पादरी इसलिए खबरों में हैं क्योंकि इन्होंने पॉर्न स्टार का पेशा चुना. वो भी उस उम्र में जिसमें लोगों के हाथ-पैर चलने बंद हो जाते हैं, ये पादरी अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहते हैं.
नाम है नॉर्म सेल्फ. उम्र तकरीबन 85 साल. वे अब तक चार एडल्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं. सेल्फ कहते हैं कि उन्होंने वही किया जो वो करना चाहते थे. अब उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोच रहे हैं. वे इस नए काम से खुश हैं. उन पर डॉक्यूमेंट्री भी बनी है. जिसमें उनके जीवन के बारे में दिखाया गया है. नॉर्म ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी के बाद ये जाना था कि वे समलैंगिक हैं. इसके बाद वे अपनी पत्नी से अलग हो गए. नॉर्म आजकल अपने गे पार्टनर के साथ रहते हैं. कहते हैं कि फिलहाल वे ये योजना बना रहे हैं कि अगले 10 सालों में क्या कुछ नया करेंगे.
Be First to Comment