जोरदार है Salman Khan का Antim The Final Truth में लुक, Aayush Sharma ने शेयर किया है वीडियो
सलमान खान ने चुपचाप ही अपनी आने वाली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
अब फिल्म से सलमान का धांसू फर्स्ट लुक सामने आ चुका है जो आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बॉलिवुड के सबसे पॉप्युलर स्टार्स में से एक सलमान खान की फिल्म का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे हैं।
सलमान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में फिल्म की शूटिंग ही रुक गई।
अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा है। इसी बीच सलमान खान ने चुपचाप अपनी अगली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
अब सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने सलमान के फर्स्ट लुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के निगेटिव रोल में होंगे और साथ में होंगे निकितन धीर। आयुष ने सलमान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अंतिम शुरू हो गई है।’
वीडियो में सलमान काली पगड़ी और खालसा लॉकेट पहने हुए सब्जी मंडी से गुजरते दिखाई दे रहे हैं। वैसे खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग 16 नवंबर को ही पुणे में शुरू हो गई थी।
हालांकि तब केवल आयुष ही शूटिंग कर रहे थे। सलमान खान बाद में फिल्म की यूनिट के साथ 2-3 दिन पहले ही जुड़े हैं। यह फिल्म मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है और इसका डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं।
Be First to Comment