Press "Enter" to skip to content

Sports News – तेज गेंदबाज शार्दुल तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट

Sports News. भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए फिट हैं। हालांकि, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा।

टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वर्चुअल मीडिया वार्ता में कहा, शार्दुल फिट हैं चयन के लिए तैयार हैं। हमें बस देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ उतरेंगे।

भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज ने रोटेशन नीति की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि सभी गेंदबाजों को दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद अच्छा ब्रेक मिला है जो 16 अगस्त को खत्म हुआ था।

रहाणे ने कहा, रोटेशन नीति के बारे में, हमें पिछले टेस्ट के बाद अच्छा ब्रेक मिला। सभी तेज गेंदबाज खेलने के लिए तैयार हैं। वे खेलना चाहते हैं जो अच्छा संकेत है।

शार्दुल जो महीने की शुरूआत में ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट में खेले थे, उन्हें चोट लगी थी वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। हालांकि, उनके उपलब्ध नहीं रहने से इशांत शर्मा को लाया गया उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »