Last updated on September 2, 2020
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर महेश मांजरेकर से मांगे करोड़ों, जानें पूरा मामला फिल्म निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) को धमकी भरे संदेश भेजकर 35 करोड़ रुपये मांगने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के रत्नागिरि से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने आरोपी की पहचान ठाणे के दिवा शहर के रहने वाले 34 वर्षीय मिलिंद बी. तुलसंकर के रूप में की है, वह चाय बेचने का काम करता है.
अबू सलेम के गुर्गे के रूप में मांजरेकर को 23 से 25 अगस्त के बीच धमकी भरे संदेश भेजे थे जांच के अनुसार, तुलसंकर ने जेल में बंद माफिया डॉन अबू सलेम के गुर्गे के रूप में मांजरेकर को 23 से 25 अगस्त के बीच धमकी भरे संदेश भेजे थे. उसने हवाला के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि के रूप में 35 करोड़ रुपये की मांग की और मांजरेकर को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो तो वे इसका गंभीर परिणाम भुगतेंगे. दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में रहेगा आरोपी मांजरेकर ने दादर पुलिस से संपर्क किया और फिर मामले की कमान एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने थामी, जिसके बाद ठाणे और रत्नागिरि में फैली तीन टीमों के साथ जांच शुरू की. तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वे आखिरकार रत्नागिरि के तुलसंकर में खेड़ शहर में आरोपी को ट्रैक करने में कामयाब रहे. इसके बाद आरोपी को मुंबई लाया गया. उसे एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर माफिया डॉन की जबरन वसूली के वीडियो से प्रेरित था और एक वेबसाइट के माध्यम से उसने मांजरेकर का नंबर हासिल किया. पठान ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या तुलसंकर ने किसी दूसरे व्यक्ति को भी ऐसी ही कॉल की थी.
Be First to Comment