कन्नौद . खातेगांव में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एसपी कन्नौद सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने अपनी टीम द्वारा खातेगांव स्थित छाया होटल में दबिश दी, जिसमें 26 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा जुआरियों के कब्जे से ₹2,40,500, रुपये नगदी, व 25 मोबाइल फोन, 3 कार, तथा दो मोटरसाइकिल जप्त किए गए सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण खातेगांव थाने में दर्ज किया गया |
पुलिस द्वारा सभी जप्त की गई सामग्री की कुल कीमत 18 लाख 88 हजार 650 रूपए बताई गई है एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जुआरियों के खिलाफ एवं होटल मालिक के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही यह अभियान सतत जारी रहेगा उप कार्रवाई में खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती उप निरीक्षक संतोष वाघेला उपनिरीक्षक लीला सोलंकी युवा टीम द्वारा अंजाम दिया गया पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
*देवास से कैमरामैन दिपक बैरागी के साथ अरूण उईके की रिपोर्ट।*
Be First to Comment