Beauty Tips: Salon में नया Hair Cut लेने से पहले रखे इन बातों का खास ध्यान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

एक अच्छा लुक पाने के लिए चेहरे की सुंदरता के साथ बालों पर भी अच्छे से ध्यान देने की जरूरत होती है। मगर बहुत- सी लड़कियां हेयरस्टाइल से जुड़ी बहुत सी गलतियां कर बैठती है। ऐसे में अगर कहीं आपका हेयरस्टाइल अच्छा नहीं होगा तो यह आपके लुक को बिगाड़ने का काम करता है। इसलिए हेयर ड्रेसर के पास जाने और नया हेयर कट लेने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। तो चलिए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में… 1. सैलून जाने से पहले बालों को अच्छे से शैंपू और कंडीशनर के साथ साफ करें। ताकि हेयरकट के दौरान बाल उलझने न।

अगर कही आप बिना धोए ही बालों को लुक देने की कोशिश करेंगे तो ऐसे में हेयर ड्रेसर आपको बालों को न तो सही से काट पाएगा और न ही एक अच्छा लुक दे पाएगा। 2. अक्सर लड़कियां सैलून में जाकर अपने मनपसंद हेयर कट को करने को कह देती है। असल में, सभी के चेहरे की शेप अलग-अलग होने से उनको हेयरस्टाइल भी अपने चेहरे के हिसाब से ही चुनना चाहिए। साथ ही पहले ही इस बात को तय कर लें कि आपको बालों की लेंश कितनी रखनी है। 3. हेयर ड्रेसर को अपने बालों की लेंथ और हेयरस्टाइल से जुड़ी सारी जानकारी दें। अगर आप बालों को कलर करवाने की सोच रहें है तो कौन से कलर का इस्तेमाल करना आदि। जैसे कि आपके चेहरे पर कौन सा हेयरस्टाइल और कलर सूट करेगा। 4. लड़कियों को एक बार कोई हेयरस्टाइल पसंद न आने पर वे सैलून को बदलती है। मगर इस तरह बार-बार सैलून बदलने से हेयर ड्रेसर आपके बालों को हेयरस्टाइल देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जितना हो सकें हेयर ड्रेसर बदलने की जगह एक से ही बाल कटवाएं।

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
18 Comments