Press "Enter" to skip to content

Beauty Tips: Salon में नया Hair Cut लेने से पहले रखे इन बातों का खास ध्यान

एक अच्छा लुक पाने के लिए चेहरे की सुंदरता के साथ बालों पर भी अच्छे से ध्यान देने की जरूरत होती है। मगर बहुत- सी लड़कियां हेयरस्टाइल से जुड़ी बहुत सी गलतियां कर बैठती है। ऐसे में अगर कहीं आपका हेयरस्टाइल अच्छा नहीं होगा तो यह आपके लुक को बिगाड़ने का काम करता है। इसलिए हेयर ड्रेसर के पास जाने और नया हेयर कट लेने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। तो चलिए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में… 1. सैलून जाने से पहले बालों को अच्छे से शैंपू और कंडीशनर के साथ साफ करें। ताकि हेयरकट के दौरान बाल उलझने न।

अगर कही आप बिना धोए ही बालों को लुक देने की कोशिश करेंगे तो ऐसे में हेयर ड्रेसर आपको बालों को न तो सही से काट पाएगा और न ही एक अच्छा लुक दे पाएगा। 2. अक्सर लड़कियां सैलून में जाकर अपने मनपसंद हेयर कट को करने को कह देती है। असल में, सभी के चेहरे की शेप अलग-अलग होने से उनको हेयरस्टाइल भी अपने चेहरे के हिसाब से ही चुनना चाहिए। साथ ही पहले ही इस बात को तय कर लें कि आपको बालों की लेंश कितनी रखनी है। 3. हेयर ड्रेसर को अपने बालों की लेंथ और हेयरस्टाइल से जुड़ी सारी जानकारी दें। अगर आप बालों को कलर करवाने की सोच रहें है तो कौन से कलर का इस्तेमाल करना आदि। जैसे कि आपके चेहरे पर कौन सा हेयरस्टाइल और कलर सूट करेगा। 4. लड़कियों को एक बार कोई हेयरस्टाइल पसंद न आने पर वे सैलून को बदलती है। मगर इस तरह बार-बार सैलून बदलने से हेयर ड्रेसर आपके बालों को हेयरस्टाइल देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जितना हो सकें हेयर ड्रेसर बदलने की जगह एक से ही बाल कटवाएं।

 

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »

2 Comments

  1. naga356 May 4, 2024

    … [Trackback]

    […] Information on that Topic: sadbhawnapaati.com/beauty-tips-salon-main-naya-hair-cut-lene-se-pehle-rakhe/ […]

  2. Sophiat June 28, 2024

    This article is fantastic! The perspective you shared is very refreshing. For more details on this topic, visit: DISCOVER MORE. What do others think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *