Press "Enter" to skip to content

अब धर्मस्थलों के Unlock की तैयारी, एक दो दिन में धर्मस्थल खोल दिए जाएंगे- Collector Manish Singh |

पूरी तरह से अनलॉक हो चुके इंदौर में अब धार्मिक स्थल भी अनलाॅक होने जा रहे हैं। इसके संकेत सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए हैं। सिंह ने कहा कि धर्मस्थलों को खोलने का विचार चल रह है। एक-दो दिन में धर्मस्थल खोल दिए जाएंगे। बात दें कि 24 मार्च को लॉकडाउन के साथ ही पूरा इंदौर लॉक हो गया था। इसके बाद से ही धर्मस्थलों पर ताले डले हुए हैं। कई त्योहार आए और गए, लेकिन भक्त भगवान के दर पर नहीं जा पाए। कलेक्टर ने यह बात रविवार को भाजपा नेता के समर्थकों के साथ पाबंदी के बाद भी खजराना गणेश मंदिर में प्रवेश के सवाल पर कहा। 5 अगस्त को खुले थे जिम, योगा सेंटर 5 अगस्त को करीब 130 दिन बाद जिम, योग केंद्र, लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर के शटर उठे थे।

इसके अलावा इंदौर में लगे बाजारों पर प्रतिबंध को पूरी तरह से हटा लिया गया था। अब सभी के लिए एक जैसे नियम लागू कर दिए गए थे। इसके बाद से धार्मिक स्थलों को खोले जाने की मांग उठने लगी थी। यह है मामला रविवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य 20 से ज्यादा समर्थकों के साथ खजराना मंदिर पहुंच गए। पुजारी पं. अशोक भट्ट का कहना है सिर्फ विशेष अतिथि ही शिखर दर्शन कर रहे हैं। इसी तरह आर्य और उनके समर्थक भी शिखर दर्शन करके लौट गए। खजराना मंदिर के मैनेजर गौरीशंकर मिश्रा ने बताया इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मंदिर में दर्शन पूरी तरह बंद है। वहीं, खजराना सीएसपी एसकेएस तोमर ने बताया इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। न ही किसी प्रकार की शिकायत मिली है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *