Press "Enter" to skip to content

अगर आप भी बनाना चाहते हैं Girl Friend तो Propose करने से पहले जान लें यह जरुरी बाते |

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”

लड़कों को प्यार और गर्लफ्रेंड के बिना जीवन अधूरा सा लगता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह लड़कियां कोई न कोई तरीका ढूढ़कर अपने ब्वॉयफ्रैंड को परेशान कर देती हैं। एक चिपकू तरह की गर्लफ्रेंड आपका ज्यादा से ज्यादा साथ चाहती है और प्यार भी हर छोटे बड़े मौके पर आपको अपने पास रखना चाहती है, मगर जरूरत से ज्यादा उनका यह प्यार लड़कों के लिए मुसीबत भी बन जाता है। पहले जान लें यह जरुरी बातें: अगर आपके अपने दोस्तो के साथ बाहर जाने और किसी फ़ीमेल फ्रेंड के साथ भी बातचीत करने या मिलने पर भी ऐतराज हो तो ऐसी गर्लफ्रेंड को पज़ेसिव ही कहेंगे। इमोशनली ब्लैकमेल करने वाली गर्लफ्रैंड आपको इमोशनल ब्लैकमेल करके अपनी हर बात मनवा लेती हैं।

धीरे-धीरे यह उनकी आदत बन जाती हैं, जोकि भविष्य में आपके लिए ज्यादा मुसीबत बन सकती हैं। कभी ना कभी आपकी गर्लफ्रेंड की गलती सचमुच होती है और वो इसे मानने को तैयार ना हो तो ये आपके लिए काफी मुश्किल सिचुएशन हो सकती है। अपने गम और खुशी बांटना अच्छी बात है लेकिन हर वक्त अगर वो ये शिकायत करती रहे की वो अपने ऑफिस के काम से खुश नहीं है या फिर उसकी लाईफ में सिर्फ टेंशन ही टेंशन है तो ये सही नहीं है।

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »

One Comment

  1. … [Trackback]

    […] Read More to that Topic: sadbhawnapaati.com/agar-aap-bhi-banana-chate-hai-girl-friend/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *