चेहरे को साफ रखने और पिम्पल फ़्री बनाने के लिए कई बार लड़के लड़कियाँ थ्रेडिंग का भी इस्तेमाल करते हैं। लड़कियाँ भहों को और भी अधिक घना बनाने के लिए थ्रेडिंग करती हैं। आपको बता दें कि थ्रेडिंग करते समय कई बातों का ध्यान रखना भी बहुत ही जरूरी होता है। आइये जानते हैं।
- थ्रेडिंग करते समय चेहरे पर लालिमा या फिर जलन भी हो सकता है। ऐसे में जलन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल या गुलाब जल लगाएं।
- थ्रेडिंग के बाद अगले24 घंटों तक मेकअप करने से बचें। थ्रेडिंग किए गए हिस्से में नाइट क्रीम या ऐंटी-एजिंग क्रीम का प्रयोग तक़रीबन तीन दिनों तक न करें।
- थ्रेडिंग के बाद हटाये गए बाल को उंगलियों से बार बार टच बिल्कुल न करें।
Be First to Comment