अक्षय कुमार ने राणा दग्गुबाती को शादी की दी बधाई बोले- ‘परमानेंट लॉकडाउन हो गया’ बॉलीवुड के ‘भल्लालदेव’ और टॉलीवुड में सबके चहेते राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं. 8 अगस्त को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज (Mihika Bajaj) के साथ शादी कर ली. लॉकडाउन के दिनों में सगाई और फिर कोरोना काल के बीचकी शादी की काफी बज रहा. दोनों के वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हैं.
दोनों की शादी को लेकर खास इंतजाम किए गए थे, लेकिन शादी में ज्यादा मेहमानों को बुलाया नहीं गया था. अब उनके दोस्त, को स्टार सभी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के को-स्टार रहे राणा को बड़े ही मजेदार अंदाज में शादी की बधाई दी है. बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. फिल्म बेबी में उनके कोस्टार रहे राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को उन्होंने शादी की अपने ही अंदाज में बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा- ‘परमानेंट लॉकडाउन का बिल्कुल सही तरीका. बधाई हो राणा दग्गुबाती, तुम दोनों को जिंदगी भर खुशियां मिले’. अक्षय और राणा दो फिल्मों में साथ काम किया है. साल 2015 में आई फिल्म बेबी और फिर साल 2019 में आई फिल्म हाउसफुल 4 में दोनों साथ नजर आए थे.
Be First to Comment