Press "Enter" to skip to content

अग्नि तत्व से भस्म करें अपने सभी विकार – अग्नि के प्रकाश में देखें अपना सत्य

कितनी विचित्र होती है अग्नि। एक फूंक में यूं गायब हो जाती है जैसे वहां कभी थी ही नहीं और न जाने कहाँ से, माचिस की एक चिंगारी के साथ लौट भी आती है।
यही अग्नि तत्त्व कुछ लोगों के भीतर योजनाओं को, कला को, रचना शक्ति को न जाने कहाँ से ले आती है और कुछ लोगों के अंदर रचनात्मक शक्ति को यूँ ओझल कर देती है, की उनके लिए सृजनशीलता एक असंभव सा कार्य होता है। 
 
अग्नि की भस्म करने की शक्ति के द्वारा हम भीतर की नकारात्मकता को नष्ट कर सकते हैं। सारा अशुद्ध ज्ञान, गलत शिक्षा जो हमें मार्ग दिखाने की बजाए मार्ग से भटकाती है, उस का विनाश ये अग्नि तत्व ही करता है।
अग्नि देव को सदैव पवित्र होने का वरदान मिला था इसलिए सारी अपवित्रता को वह समाप्त कर देता है भले ही वह वर्तमान की हो या भूतकाल की। अग्नि तत्व यदि हमारे भीतर कम हो जाये तो हमें कोई भी अपने वश में कर सकता है। 
 
वहीं यदि इसकी मात्रा अत्यधिक हो जाए तो यह हम में बेवजह गुस्सा उत्पन्न कर सकती है, हमें तनाव ग्रस्त कर सकती है, बिन बात चिंता प्रदान कर सकती है, बेचैनी का शिकार बना सकती है, विचारों के बवंडर में हमें यूं डूबा सकती है कि हम उन बातों के लिए भी परेशान होने लगते हैं जो कभी होंगी भी नहीं। शांत चित्त, ठन्डे दिमाग व निर्विचारिता के लिए, अग्नि तत्व का संतुलन अति आवश्यक है। 
 
संतुलित अग्नि तत्व आप घर में खाना बनाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं, दिया जला कर अँधेरा मिटाने में प्रयोग कर सकते हैं, सर्दियों में हाथ सेकने के लिए, पुरानी धातु को नया आकार देने के लिए और भी न जाने कितने रचनात्मक व आवश्यक कार्यों में इसका उपयोग हो सकता है, शर्त यही है कि ये संतुलन में हो।
असंतुलित होते ही यही अग्नि हाहाकार मचा सकती है, लंका तक को राख कर सकती है। इसलिए हमें इस तत्त्व का महत्व नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। 
 
श्री माताजी कहती हैं– “एक सहजयोगी के पास यदि कोई इंसान बहुत गुस्से में आता है, तो उसका ये गुस्सा ठंडा हो जाता है। एक आत्मसाक्षात्कारी व्यक्ति को अग्नि कभी जला नहीं सकती।
यदि आप कुछ गलत कर रहे होंगे, तब भले ही ऐसा हो जाये लेकिन एक अच्छे सहजयोगी को अग्नि नहीं जला सकती।
 
हमारे भीतर अग्नि के संतुलन के कारण ही हमारे खाने की पाचन क्रिया संभव हो पाती है। नयी सोच का आगमन, कल्पना शक्ति का जागरण, कला से संबंधित अवधारणाएं, रचना व प्रेरणा का स्त्रोत ये अग्नि तत्व ही है। ये हमें तेजस्वी बनाता है और हमारे आलस्य को भी दूर करता है। 
Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »