Press "Enter" to skip to content

आज रात 12 बजे से शहर से जुड़े सभी टोल पर अनिवार्य हो जाएगा फास्टैग, बगैर फास्टैग गुजरे तो दोगुना चार्ज

इंदौर शहर से जुड़े नेशनल हाईवे पर चार टोल हैं। देवास बायपास, मांगलिया, खलघाट रोड और बेटमा रोड टोल से भी वाहन बिना फास्टैग नहीं गुजर पाएंगे। सड़क परिवहन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सोमवार रात 12 बजे से देशभर के टोल से कैश लेन पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। टोल कंपनियों ने कैश लेन को भी फास्टैग से जोड़ दिया है। चाराें टोल के कैश लेन से 20 से 35 प्रतिशत वाहन गुजर रहे हैं और लगभग इतने ही प्रतिशत टैक्स भी कैश में जमा हो रहा है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]नए नियम के मुताबिक फास्टैग वाला वाहन कैश लेन से तो गुजर सकता है, लेकिन कैश लेन वाला वाहन फास्टैग लेन से गुजरना चाहे तो उसे दाेगुना टैक्स देना होगा। नए नियम लागू होने के बाद टोल संचालकों को टोल पर विवाद की आशंका है। टोल संचालकों का कहना है दोगुना चार्ज लगाते ही वाहन चालक विवाद करेंगे। ऐसे में पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।[/expander_maker]

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *