Press "Enter" to skip to content

सदभावना सलाह : नशे को कहें न – ब्राउन शुगर पाउडर की तस्करी करने वाले दो आरोपी थाना बाणगंगा की गिरफ्त में

इंदौर. 11-12 मई 2022 की मध्य रात्री में थाना बाणगंगा के उप निरी. आलोक मिठास एवं क्राईम ब्रांच के उनि राजेश डाबर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाउडर तस्कर करने वाले जिलाबदर बदमाश एवं उसके साथी को गिरफ्त में लिया ।
थाना बाणगंगा इन्दौर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.05.2022 को लवकुश चौराहा बाणगंगा इन्दौर पर जिला बदर बदमाश सूरज राव उर्फ रवि उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया।
बदमाश को दिनांक 15.03.2022 से एक वर्ष की कालावधि हेतु जिला इन्दौर व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया था।
 सूरज राव उर्फ रवि उर्फ रोहित एवं उसके साथी सूरज मराठा की तलाशी लेने पर आरोपीगणों के कब्जे से 06-06 ग्राम ब्राउन शुगर मादक पदार्थ कीमत करीबन 20,000 रुपये का जप्त किया गया।
आरोपीगणों को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया । जिला बदर आरोपी सूरज राव उर्फ रवि उर्फ रोहित आदतन आरोपी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है ।

आरोपीगणों से मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के निर्देशन में उप निरीक्षक आलोक मिठास, आर. रामवीर जादौन, आर. मुलामसिंह, आर. राहुल यादव, आर. कुलदीप यादव एवं क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम उनि राजेश डाबर, सउनि भागवत, प्र.आर. प्रदीप सिंगारे, प्र.आर. राकेश कायत, प्र.आर. दीपक थापा, आर. रवीन्द्र सोनी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »