उच्च शिक्षा विभाग ने आखिरकार परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी। इसके तहत UG फाइनल ईयर और PG फाइनल सेमेस्टर की अब ओपन बुक एग्जाम होगी। जो पेपर बचे हैं, वही होंगे।
यूनिवर्सिटी को वेबसाइट पर Login ID system के जरिये परचा भेजा जाएगा। छात्रों को घर से परीक्षा देने के बाद तय समय में कॉपी जमा करना होगी।
30 सितंबर से पहले परीक्षा करवाना होगी | UG प्रथम वर्ष में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा।
जबकि द्वितीय वर्ष में 50% अंक आंतरिक मूल्यांकन के और बाकी 50% अंक प्रथम वर्ष के जुड़ेंगे। सभी निजी, सरकारी यूनिवर्सिटी के साथ ऑटोनोमस कॉलेजों को भी इसी सिस्टम से परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट जारी करना होंगे।
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: sadbhawnapaati.com/higher-education-guidelines-ug-final-year-pg-final-semester/ […]