इन्दौर। देह व्यापार की सूचना पर कल रात लसूड़िया पुलिस ने एक होटल पर छापा मारा और तीन युवतियों और आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
लसूड़िया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि क्षेत्र में स्थित होटल वैलेंटाइन में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
लसूड़िया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि क्षेत्र में स्थित होटल वैलेंटाइन में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
पहले भी इस होटल में देह व्यापार की शिकायतें पुलिस को मिली थी इन्हीं शिकायतों के चलते कल देर रात पुलिस की एक टीम ने उक्त होटल पर छापा मारा तो वहां देह व्यापार में लिप्त 3 युवतियां और 5 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
पुलिस ने होटल से पकड़ाई युवतियों का रात में ही मेडिकल करवाया। पुलिस ने सुनील पिता रामलाल चौहान पीपल्यापाला रोड, चैतन्यप्रसाद पिता नागेन्द्र लसूडिय़ा, मोहम्मद मोबीन पिता अब्दुल जब्बार ताजनगर (प. बंगाल), शुभम पिता ताराचन्द सिसौदिया बावडिय़ा (खंडवा) और सौरभ पिता विनोद जायसवाल रामकृष्णबाग कालोनी के खिलाफ कार्रवाई की।
ज्ञात रहे कि शहर में नगर निगम चुनाव के चलते पुलिस होटलों और लॉजो की लगातार चैकिंग कर रही है। इसके बावजूद होटलों में सेक्स रैकेट चल रहे हैं।