Press "Enter" to skip to content

Indore News | हर इंदौरी के खून में सफाई आ चुकी है |

गोगा नवमी पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सफाई मित्र अवकाश पर रहे। ऐसे में शहर के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर प्रमुख स्थानों, बाजारों व मुख्य क्षेत्रों में निगम जनभागीदारी से सुबह 7 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस सफाई उत्सव में सुबह 7.30 बजे राजबाड़ा से सांसद शंकर लालवानी, पवन शर्मा संभागायुक्त, कलेक्टर मनीष सिंह, निगायुक्त प्रतिभा पाल, विधायक संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, जीतू जिराती सहित अन्य प्रतिनिधि के साथ रहवासी संघ शामिल हुए। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों ने हाथों में झाडू थामकर सड़क को साफ किया। Vo :- निगमायुक्त ने बताया कि 14 अगस्त 2020 को शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसके लिए सुबह 7 बजे इंदौर के हृदय स्थल राजबाड़ा पर निगम के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधियों, रहवासी संगठन, मार्केट एसोसिएशन, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, बैंक, एनजीओ टीम के सदस्यों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत कचरा एकत्रित करने, उसे उठाने ले लेकर हर जगह कोरोना बचाव के साथ काम किया गया। प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए, आवश्यक संसाधन जैसे ग्लब्ज, मास्क, बैंग आदि सभी ने पहने। इंदौर को चौथी बार नंबर वन आने से कोई नहीं रोक सकता संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने कहा कि इंदौर के लोग सफाई के लिए जागरूक हैं। हमारे घर से सफाई शुरू होती है, तो पूरे शहर की सफाई होती है। उम्मीद है कि इंदौर एक बार फिर सफाई में नंबर -1 बनेगा। इस बार भी चौका लगाएगा। सफाई को लेकर निगम नए-नए प्रयोग कर रहा है। सांसद लालवानी ने कहा कि स्वच्छता में इंदौर नंबर वन है तो 1 दिन भी शहर में कचरा नहीं रहना चाहिए, जिसको लेकर यह सफाई अभियान चलाया गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जैसे अंग्रेज छोड़ो भारत का नारा दिया गया था, उसी तर्ज पर गंदगी छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह बहुत अच्छी शुरुआत हुई है। सफाई को लेकर शहर की जनता शहर के प्रत्येक चौराहे पर लगभग 2000 लोगों द्वारा सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया है। यह देश के लिए नया उदाहरण पेश किया है। शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शहर के प्रमुख बाजारों और क्षेत्रों में सफाई करने के लिए बैंक कर्मचारी, डॉक्टर्स, व्यापारी और एनजीओ के कार्यकर्ता उतरे।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *