तफरीह करते दिखते है सेकड़ों लोग | गार्डन की तरह कर रहे इस्तेमाल | 3 महीने के लॉकडाउन के बाद इंदौर धीरे-धीरे शर्तों के साथ अनलॉक हुआ है। लॉकडाउन के दौरान जिंदगी के साथ साथ गाड़ियों के पहले भी थम गए थे, हजारों लोगों की ट्रांसपोर्ट सेवा इंदौर का बीआरटीएस अभी भी नहीं खुला है |
जहां सामान्य व्यक्ति पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं खुलने से परेशान हैं वही इंदौर के बीआरटीएस को जनता ने साइकिल ट्रैक के रूप में इस्तेमाल करना चालू कर दिया है | तफरीह करने वाले लोग बीआरटीएस पर साइकिल चलाते, गार्डन की तरह पैदल घूमते और एक्सरसाइज करते देखे जा सकते हैं | सुबह 5:00 बजे से यह सिलसिला चालू होकर 10:00 बजे तक चलता है उसके बाद इक्का-दुक्का दो पहिया वाहन पूरे दिन निकलते रहते हैं | देखने में आया है जहां सड़कों पर अभी भी भीड़ कम है तो एंबुलेंस सड़कों पर आसानी से निकल पा रही है जबकि एंबुलेंस के लिए बीआरटीएस खुला है मतलब एंबुलेंस सामान्य लेन में और साइकिल बीआरटीएस में देखी जा सकती है | लोगों का बीआरटीएस की रेलिंग को कूदकर जाना भी एक बड़ी समस्या है क्योंकि सामान्य लेन से आ रही गाड़ी चालकों के लिए यह एक असामान्य स्थिति बन जाती है अचानक बीआरटीएस कूदकर कोई व्यक्ति सामने आ जाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है | प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है ।
Be First to Comment