इंदौर में बीजेपी के ज्योति-कैलाश नहीं मिल पाए
Indore News. राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा अंचल में तीन दिवसीय दौरे पर निकले थे, लेकिन इंदौर से उज्जैन पहुंचने पर दिल्ली हाईकमान से फोन आने के बाद सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना मिलते ही सिंधिया दोपहर 3.30 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले सिंधिया ने इंदौर में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा मैं जनसेवक हूं। महामारी के दौरान हुई क्षति को लेकर प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं के बीच 11 दिन से मुलाकात कर रहा हूं। सिंधिया के पहुंचने से 15 मिनट पहले डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय माल्यार्पण कर निकले थे। सिंधिया सुबह विजय नगर चौराहा स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर माल्यार्पण करने पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं समेत भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा की। खुद को राष्ट्रीय सेवक बताते हुए मीडिया से कहा- वह एक जनसेवक हैं। जनसेवक को सुख में भले ही रहे या ना रहे, लेकिन दुःख के समय लोगों के साथ रहना चाहिए। सिंधिया ने सुबह उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। शाम को वे इंदौर में प्रमोद टंडन के यहां विवाह समारोह में शामिल होने वाले थे, लेकिन दिल्ली दौरे के कारण सभी कार्यक्रम निरस्त हो गए।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”] इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हुए
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगभग सभी नाम तय कर लिए गए हैं और उन्हें बुलावे भी भेज दिए गए। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बुलावे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगले 3 दिन तक होने वाली बैठकें रद्द किए जाने के चलते मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय बढ़ गया था।
[/expander_maker]