कन्नौद: मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर संपूर्ण जिले की समस्या समिति के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे को ज्ञापन देते हुए कहा कि पीडीएस खाद्य में कटौती, वेतन एवं भत्ते, कमीशन ,एफ आई आर, भर्ती प्रक्रिया, हटाए गए कर्मचारी, कर्मचारियों का नियमितीकरण बिंदुवार लिखित पत्र के माध्यम से मांग की गई है। लिखते हैं कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शासन द्वारा जो राशन काटा गया है उसे तुरंत आवंटन जारी किया जावे एवं प्रशासन द्वारा कर्मचारियों पर मामले दर्ज किए हैं उन्हें वापस लेने के आदेश प्रसारित किया जावे
[expander_maker id=”1″ more=”Read more” less=”Read less”] संस्थाओं का पीडीएस कमीशन कई वर्षों से भुगतान नहीं किया गया है उसे तत्काल भुगतान कर आगे प्रत्येक माह के अंदर भुगतान किया जावे गेहूं चना सरसों धान ज्वार बाजरा मक्का आदि उपार्जन कार्य का कमीशन प्रसांगिक जो कई वर्षों से भुगतान नहीं किया गया उसे तुरंत भुगतान के आदेश प्रसारित किए जाएं दिनांक 4 फरवरी से अनिश्चितकालीन कलम बंद आंदोलन का समर्थन करते हुए जिले की समस्त साथी उचित मूल्य की दुकान व सहकारी संस्थाएं पूर्ण रुप से बंद रहेगी कलम बंद आंदोलन में आम नागरिकों एवं शासन प्रशासन के कार्य में बाधा में परेशानी होगी जिसका हमें आत्मीय खेद है।उक्त कलम बंद आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहन जाट , उपाध्यक्ष विजय तिवारी , संरक्षक विजय जोशी, मीडिया प्रभारी विनोद जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश जयसवाल, उपाध्यक्ष हनीफ खान, जिला मीडिया प्रभारी रमजान खान प्रवक्ता, संजय तिवारी,चन्दर मीणा आदि लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।[/expander_maker]
Great read with a touch of humor! For further details, check out: READ MORE. What are your thoughts?
… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: sadbhawnapaati.com/kalam-bandh-agitation-employees-of-cooperative-societies-named-sdm-as-chief-minister-for-demands/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Information here to that Topic: sadbhawnapaati.com/kalam-bandh-agitation-employees-of-cooperative-societies-named-sdm-as-chief-minister-for-demands/ […]