मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सभी फिल्मी कलाकारों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है। शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में विश्वास सारंग ने कहा कि ‘जिस तरह डोप टेस्ट में खिलाड़ियों के ड्रग लेने की बात सामने आने पर उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है, उसी तरह फिल्मी कलाकारों के लिए भी डोप टेस्ट अनिवार्य होना चाहिए।’ इसके लिए समय-समय पर फिल्मी कलाकार और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों का राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा डोप टेस्ट कराया जाए. ‘काम करने पर आजीवन पाबंदी के साथ दो साल की जेल का प्रावधान किया जाए’.
इससे न सिर्फ फिल्म उद्योग में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश लगेगा बल्कि युवाओं को भी नशाखोरी की ओर जाने पर रोक लगेगी। विश्वास सारंग ने अपने पत्र में कहा है कि ‘खिलाड़ियों की तरह फिल्मी कलाकारों का कभी भी डोप टेस्ट किए जाने को लेकर नियम बनाए जाएं और नशे से संबंधित किसी भी तरह की पार्टियों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। इसके लिए समय-समय पर फिल्मी कलाकार और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों का राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा डोप टेस्ट कराया जाए, और दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा से लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने पर आजीवन पाबंदी तक की सजा का प्रावधान किया जाए। इससे न सिर्फ फिल्म उद्योग में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश लगेगा बल्कि युवाओं को भी नशाखोरी की ओर जाने पर रोक लगेगी।’ विश्वास सारंग का कहना है कि ‘युवा अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों से प्रभावित होकर उनके जैसी जीवन शैली को अपनाने लगते हैं। ऐसे में फिल्मी कलाकारों में ड्रग का प्रचलन बढ़ने से देश के युवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और वह इनसे प्रभावित होकर ड्रग की ओर आकर्षित हो रहे हैं।’
Be First to Comment