केले से बनाएं ये खास फेस पैक, स्किन नजर आएगी जवां डिटेल :- केला (Banana) न सिर्फ हेल्थ (Health) के लिए अच्छा होता है बल्कि यह स्किन (Skin) और बालों (Hairs) के लिए काफी फायदेमंद होता है. केले में कई तरह के विटामिन (Vitamin) और पोषक तत्वक मौजूद होते हैं. इनमें कैरोटीन, विटामिन ई, बी1, बी और सी तक शामिल हैं. इसलिए केला स्किन को चमकदार और जवां (Young) बनाए रखने में मदद करता है. चेहरे पर केला लगाने के कई फायदे हैं. आप घर पर बनाना फेस पैक (Face Pack) बनाकर अपनी त्वकचा को पोषण दे सकते हैं. केले में पोटैशियम होता है जो कि ड्राई स्किन को नमी देता है जबकि जिंक और लैक्टिन एक्ने) से लड़ने और पिंपल्स को रोकने में मदद करता है.
केले में मौजूद एमिनो एसिड भी एंटी-एजिंग गुण से भरपूर होता है. ये स्किन के संयोजी ऊतकों को मजबूती देता है और स्किन में लचीलापन बनाए रखता है. आइए आपको बताते हैं कि घर पर आप कैसे आसानी से बनाना फेस पैक बना सकते हैं. ऑयली स्किन के लिए फेस मास्कह :- एक पका केला लें और उसे एक बाउल में मैश कर लें. अब इसमें 3 चम्म.च चावल का आटा और एक चम्मीच शहद डालकर मिक्स कर लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. चेहरे को पानी से धोने के बाद इस पेस्टर को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा अच्छी तरह से धो लें. ड्राई स्किन के लिए फेस पैक :- एक बाउल में एक पके केले को मैश कर लें और इसमें दो चम्मकच शहद और एक चम्म च नारियल का तेल डालें. इन सब चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्टा तैयार कर लें. चेहरे को पानी से धोने के बाद इसे पैक को फेस पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार आप ये पैक लगा सकते हैं. निखार पाने के लिए घरेलू उपाय :- एक केले को अच्छीय तरह से मैश कर लें. अब इसमें आधा चम्मपच चंदन पाउडर डालें और उतनी मात्रा में दूध डालें कि एक गाढ़ा पेस्टच तैयार हो जाए. इस पेस्टे को चेहरे पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें. सप्तााह में दो या तीन बार इस पैक को लगा सकते हैं. एंटी एजिंग फेस पैक :- एक केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें. अब इसमें 2 चम्मरच एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट् तैयार कर लें. इस पेस्ट को 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं और उसके बाद पानी से चेहरा धो लें. आप इस नुस्खेस का इस्तेममाल स्पताह में एक या दो बार कर सकते हैं. कॉम्बि नेशन स्किन के लिए फेस मास्कत :- तीन चम्मपच मैश किया हुआ पपीता लें, एक चम्मूच मुल्ताेनी मिट्टी, दो चम्मैच गुलाब जल और एक मैश किया हुआ केला लें. इन सब चीजों को एक साथ मिक्स कर के पेस्टच बना लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद पानी से चेहरा धो लें. सप्ताीह में एक या दो बार इस पैक को चेहरे पर जरूर लगाएं.
Be First to Comment