मध्य प्रदेश में अब दुर्गा उत्सव मनाने की छूट मिल गई है। सार्वजनिक पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होंगी और बाकी धार्मिक आयोजन अधिकतम 100 लोगों के साथ हो सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना स्थिति की समीक्षा बैठक में यह बात कही। अब जिलों के कलेक्टर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए जनजीवन को सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास जारी हैं।
इसी क्रम में सरकार ने फैसला लिया है कि दुर्गा उत्सव मनाने की छूट रहेगी, मगर कोरोना के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करना हेागा और सौ से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की और कहा है कि कोरोना से बचाव और जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए पुनरीक्षित गाइड लाइन का क्रियान्वयन आवश्यक है। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप से पालन करना होगा। दुर्गा उत्सव आयोजन में इसकी सख्ती रहेगी कि कोरोना से बचाव की सभी सावधानियों जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। प्रतिमा विसर्जन के संबंध में समयानुसार गाइडलाइन बाद में जारी की जाएगी।
Be First to Comment