Press "Enter" to skip to content

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए नई तारीख जारी, 24 से 28 अगस्त के बीच आयोजित होगी, मिलेगा नया एडमिट कार्ड

Education News. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि की एनटीए द्वारा देशभर में सीयूईटी-यूजी 2022 का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, पहले दिन से ही तकनीकी खामियों और बाढ़ आदि के कारण परीक्षा रद्द करने के मामले सामने आ रहे हैं।
अब एनटीए ने नया नोटिस जारी किया है। एनटीए ने नोटिस में बताया है कि तकनीकी खामियों के चलते जिन अभ्यर्थियों की सीयूईटी-यूजी परीक्षा रद्द हुई उनकी परीक्षाएं 24 से 28 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। नई तारीखों पर होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
पहले 12 से 14 अगस्त तक होनी थी परीक्षा
सीयूईटी यूजी की रद्द की गई परीक्षाओं का आयोजन पहले 12 से 14 अगस्त तक किया जाना था। हालांकि, करीब 15 हजार अभ्यर्थियों ने एनटीए की ओर से इन तारीखों पर परीक्षा न कराने का अनुरोध किया था। इसका कारण था कि इन तारीखों के दौरान कई त्योहार आ रहे हैं। बता दें कि करीब 60 केंद्रों में अब तक परीक्षा रद्द करने की घटनाएं सामने आ चुकी है।
14.9 लाख उम्मीदवारों ने किया है आवेदन
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए करीब 14.9 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन दो फेज में किया जा रहा है। पहले फेज की परीक्षा का आयोजन पूरा किया जा चुका है। वहीं, फेज-2 की परीक्षा 04 अगस्त, 2022 से शुरू की गई थी। दूसरे फेज की परीक्षा में 06 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं।
ये परीक्षाएं तय शेड्यूल पर होंगी
यूजीसी के चेयमैन एम जगदेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा फेज-2 के तहत 17, 18 और 20 अगस्त, 2022 को होने वाली परीक्षा का आयोजन अपने तय शेड्यूल के मुताबिक किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी नए अपडेट या जानकारी के लिए वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।
Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »