Press "Enter" to skip to content

Nitu Kapoor | मुंबई की सड़कों पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं Nitu Kapoor | Bollywood Actor |

जब भी बात बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर के फैशन की आती है तो हमेशा उनका स्टाइल देखने वाला होता है। ऐसा ही कुछ हमें आज देखने को मिला, जब अभिनेत्री मुंबई की इस बात में कोई दोराय नहीं कि एक्ट्रेस नीतू कपूर कभी भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमें निराश नहीं करतीं। बात चाहे उनकी फिल्मों के एवरग्रीन लुक्स की हो या फिर ऑफस्क्रीन ऑउटफिट्स की, नीतू कपूर का अंदाज हर बार देखने लायक होता है।

ऐसा ही कुछ हमें आज देखने को मिला जब नीतू कपूर को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया। 60 के पार भी अपने स्टाइलिश लुक्स से हर किसी को मात देने वाली नीतू कपूर यूं तो हमेशा की तरह काफी जल्दबाजी में थीं, लेकिन इस दौरान उनकी ड्रेसिंग स्टाइल ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा। जी हां, नीतू की पिछली कुछ आउटिंग पर नजर डालें तो आपको पता चलेगा कि एक्ट्रेस हर बार ही अपनी ड्रेसेस के साथ अलग तरह का मास्क लगाए नजर आई हैं और ऐसा ही आज भी देखने को मिला। जब उन्होंने मैचिंग के स्लिंग बैग के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया। नीतू कपूर अक्सर अपने पहनावे के अनुसार अपने मुखौटे (मास्क) को पहनना पसंद करती हैं। जिसकी झलक आज भी बखूबी देखने को मिली। सिटी आउटिंग के लिए नीतू कपूर ने चेकर्ड शर्ट के साथ बरगंडी मास्क पहना था। जिसको पेअरअप करने के लिए उन्होंने ग्रे डेनिम के साथ ग्रे लोफर्स को चुना था। यही नहीं, मास्क मिलता-जुलता उन्होंने मैचिंग का चैनल स्लिंग साइड बैग भी डाला हुआ था, जो उनके लुक को कम्पलीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। वहीं, बात करें उनके ओवरऑल लुक की तो कैजुअल आउटिंग के लिए उनका यह लुक एकदम परफेक्ट था। मिनिमल मेकअप के साथ कानों में डायमंड स्टड्स उनके लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे खैर,नीतू कपूर को देखकर एक बात तो साफ है कि एक्ट्रेस अपने पति ऋषि कपूर के जाने के बाद भी अपना ख्याल बखूबी रख रही हैं। वैसे आपको एक्ट्रेस का यह अंदाज़ कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *