Press "Enter" to skip to content

एनएलयू ने जारी की क्लैट परीक्षा 2022 की फाइनल उत्तर कुंजी, नहीं मिलेगा आपत्ति दर्ज कराने का मौका, परिणाम जल्द जारी होने की संभावना

Education News. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 की फाइनल आंसर की या उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा के परिणाम के जल्द ही जारी होने की संभावना भी बढ़ गई है।

उम्मीदवार परीक्षा की उत्तर कुंजी को कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in  पर चेक कर सकते हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा क्लैट 2022 के परिणाम से जुड़ा कोई भी अपडेट या तारीख अब तक सामने तो नहीं आई है।

हालांकि, इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिणाम एक से दो दिनों के भीतर ही जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार परिणाम ले जुड़े किसी भी अपडेट या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।

अब नहीं दर्ज हो सकेगी आपत्ति

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से जारी की गई उत्तर कुंजी अंतिम है और इस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का कोई भी मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि कंसोर्टियम ने 20 जून, 2022 को CLAT 2022 की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी और इस पर उम्मीदवारों से आपत्ति आमंत्रित की गई थी।

इन्हीं आपत्तियों पर समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की को जारी किया गया है। उम्मीदवार इससे अपने अंकों का भी अंदाजा लगा सकते हैं।

बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से CLAT 2022 का आयोजन 19 जून, 2022 को देशभर के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और विभिन्न संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर लॉ कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है।

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »