Indore Crime News. शाहरुख पिता सरफराज पठान नि. जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर के साथ तेजाजी नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
है |आरोपी से ब्राउन शुगर कुल मात्रा 30 ग्राम 630 मिलीग्राम बरामद हुई ।
थाना प्रभारी आर.डी. कानवा तेजाजी नगर को मुखबिर सूचना मिली कि कैलोद फाटा बाईपास रोड इंदौर पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर इंदौर शहर में बेचने की फिराक में है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाश शाहरुख पिता सरफराज पठान को पकड़ा । आरोपी शाहरूख की तलाशी लेते उसके कब्जे से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कुल मात्रा 30 ग्राम 630 मिलीग्राम कीमती 1,50,000 रुपये व एक विवो कंपनी का मोबाइल फोन जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया ।
अपराध क्रमांक 76/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं । प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी के आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपी से शहर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने व खरीदने वाले अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है । अब तक की पूछताछ में पाया गया कि उपरोक्त आरोपी ब्राउन शुगर अपने साथियों के साथ मिलकर बडे स्तर पर कार्य करता है ,जो प्रतापगढ़ राजस्थान से खरीद कर लाकर शहर में अपनी शिनाख्त छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध व्यापार कर रहा है ।