Press "Enter" to skip to content

Religious And Spiritual News – Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत

साल का आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा. जो 4 दिसंबर को शनिवार के दिन लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक के दक्षिणी भाग, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा. भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण सुबह 11 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 07 मिनट तक रहेगा.

सूर्य ग्रहण कब और कहां देगा दिखाई?

ग्रहण 4 दिसंबर को लगने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार ग्रहण की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी और इसकी समाप्ति 3 बजकर 7 मिनट पर होगी. हिंदू पंचांग अनुसार साल 2021 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण विक्रम संवत 2078 में कार्तिक मास की अमावस्या को वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा. ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा.

सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए शुभ फल देगा

वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण बेहद शुभ रहेगा. ग्रहण इस राशि के जातकों को मान-सम्मान दिलाएगा. नौकरी में तरक्‍की मिलेगी. व्यापार में लाभ होगा. कुल मिलाकर धन और करियर के मामले में यह समय अच्‍छा रहेगा.

मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों को यह समय पुराने विवादों से मुक्ति दिलाएगा. इसके अलावा उनकी कोई मनोकामना पूरी होने के योग हैं. अच्‍छी खबर मिल सकती है.

सिंह (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह सूर्य ग्रहण लाभकारी साबित होगा. उनकी कोई पुरानी समस्या हल हो सकती है. रुके हुए काम अब बनने लगेंगे.

सूतक लगेगा या नहीं?

ग्रहण भारत में नहीं लग रहा है इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. बता दें कि सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण लगने से करीब 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है.

गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय ध्यान में रखें ये बातें-

  • सुई में धागा नहीं डालना चाहिये
  • कुछ काटना, छीलना नहीं चाहिये
  • कुछ छौंकना या बघारना नहीं चाहिये
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के समय प्रेग्नेंट महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिये
Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »