नगर निगम ने स्वच्छता सर्वे में पांचवीं बार नंबर वन आने के लिए ख्यात गायक शान की आवाज में नया गाना मंगलवार को लांच कर दिया। क्रिकेटर नमन ओझा, अमय खुरासिया,संजय जगदाले और सुशील दोषी की कप्तानी में चार टीमों में 45 दिन चलेगा प्लास्टिक इकट्ठा करने का मुकाबला · सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंदी के लिए जोनवार होंगी चार टीमें आईपीएल की तर्ज पर नगर निगम ने मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए देश में पहली बार प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) की शुरुआत की। पूर्व क्रिकेटर्स नमन ओझा, अमय खुरासिया, संजय जगदाले और कमेंट्रेटर सुशल दोषी की कप्तानी में बनाई गई चार टीमों में 45 दिन तक प्लास्टिक इकट्ठा करने का मुकाबला चलेगा। एक टन प्लास्टिक इकट्ठा करने पर 10 रन मिलेंगे।
रवींद्र नाट्यगृह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए थीम सांग की लांचिंग के समय इसकी घोषणा की गई। संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में पांचवीं बार भी नंबर 1 जरूर आएगा। पद्मश्री जनक पलटा ने कहा इंदौर इसलिए नं. 1 आता है क्योंकि इंदौर के लोग ही इसके मालिक हैं। सबसे ज्यादा प्लास्टिक एकत्र करने पर पीपीएल ट्राॅफी मिलेगी। प्रत्येक जोन को सौंपे पांच प्लास्टिक संग्रहण वाहन 1. पहली टीम माय एफएम (कप्तान सुशील दोषी और आरजे विनी) : जोन 5, 6, 7 व 9। 2. दूसरी टीम ( कप्तान नमन ओझा) : जोन 1, 2, 3 व 4। 3. तीसरी टीम (कप्तान संजय जगदाले) : जोन 10, 11, 12, 18 व 19। 4. चौथी टीम (कप्तान अमय खुरासिया) : जोन 13, 14, 15, 16 व 17। मेरा थैला, मेरा रियूजेबल किट अभियान भी शुरू पीपीएल के तहत गाड़ियां अपने क्षेत्रों से प्लास्टिक इकट्ठा कर, गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन भेजेंगे। रोज का हिसाब रखा जाएगा, उसी आधार पर विजेता का चुनाव होगा। लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी के तहत मेरा थैला मेरा रि-यूजेबल किट अभियान भी शुरू किया गया है।
Be First to Comment