Press "Enter" to skip to content

Surbhi Chandna: साड़ी में Modern Look के लिए नागिन सुरभि चंदना से लें इंस्पिरेशन

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने स्टाइलिश लुक और फैशनेबल अवतार के लिए जानी जाती हैं। अक्सर इंटरनेट पर सुरभि चंदना का शानदार ड्रेसिंग सेंस और स्टनिंग लुक वायरल रहता हैं। सुरभि चंदना लाखों फैंस के लिए फैशन इंस्पिरेशन हैं।हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया हैं। चलिए देखते हैं सुरभि चंदना का सिजलिंग साड़ी लुक।सुरभि चंदना सिल्वर स्क्रीन से लेकर रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं। सुरभि इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ फैशन सेंस के टिप्स शेयर करती रहती हैं। उनके इस साड़ी लुक की बात करें तो उन्होंने पर्पल साड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपना खूबसूरत लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। सुरभि चंदना ने पर्पल साड़ी के साथ नेकलाइन वाला बेकलेस ब्लाउज पहना हुआ हैं। उनका ये मॉडर्न साड़ी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं।सुरभि चंदना ने पर्पल साड़ी के साथ खूबसूरत मेकअप किया हुआ हैं। उनके मकेअप की बात करें तो उन्होंने अपने फेस पर फाउंडेशन का परफेक्ट बेस लगाया हुआ हैं।

उनके मेकअप में खूबसूरत उनका आई मेकअप लग रहा हैं। उन्होंने डार्क ब्राउन मैट आईशैडो लगाया हुआ हैं। ब्राउन आईशैडो के ऊपर उन्होंने ब्लैक लाइनर लगाया हुआ हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मस्कारा लगया हुआ है। पर्पल साड़ी के साथ उन्होंने कॉपर कलर का हाईलाइट लगाया हुआ हैं। वहीं उन्होंने लाइट ऑरेंज कलर का ब्लशर लगाया हुआ हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हुए न्यूड ब्राउन शेड लिपस्टिक लगाई हुई हैं।महिलाएं अक्सर साड़ी के साथ बालों का जूड़ा बनाती हैं, लेकिन सुरभि चंदना ने पर्पल साड़ी के साथ अपने बालों को खुला रखा हैं। उन्होंने खुले बालों के साथ पर्पल बिंदी लगाई हुई हैं। छोटी पर्पल बिंदी में वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप साड़ी में ग्लैमरस लुक चाहती है तो आपके लिए सुरभि चंदना का ये आउटफिट और लुक एकदम परफेक्ट है।

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *