Press "Enter" to skip to content

विद्याधाम पर आज गिरिजानंद सरस्वती की चरण पादुकाओं का पूजन होगा

पूरे श्रावण माह में पारदेश्वर का दुग्ध धारा एवं तीर्थ जल से अखंड अभिषेक भी होगा 
इन्दौर। विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर बुधवार 13 जुलाई को आश्रम कें संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की चरण पादुकाओं का पूजन एवं वर्तमान महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के पाद पूजन का दिव्य अनुष्ठान सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि आश्रम पर श्रावण मास के अनुष्ठान का सिलसिला सोमवार 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। इसके तहत श्रावण मास में अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ और पूरे माह में 11 महारूद्र महायज्ञ भी होंगे। इनके अलावा प्रत्येक श्रावण सोमवार एवं प्रदोष पर्व पर भगवान शिवाशिव का विशेष श्रृंगार दर्शन भी होगा। आश्रम पर पूरे सावन माह में भगवान पारदेश्वर का दुग्ध धारा एवं तीर्थ जल द्वारा अखंड अभिषेक भी ‘ह्वीं नमः शिवायै च नमः शिवाय’ महामंत्र एवं शिव महिम्न स्त्रोत के साथ होगा। प्रतिदिन संध्या को 5.30 बजे से लक्षार्चन आराधना एवं सायं 5 से रात 9 बजे तक शिव महिमन पाठ- शिव आराधना के नियमित अनुष्ठान भी होंगे। गुरूवार 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में पूज्यश्री भगवन के 11वें पुण्य स्मरण दिवस पर सुबह 9.30 बजे से पाद पूजन, षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, आरती, कन्या पूजन तथा संत एवं ब्राह्मण पूजन जैसे अनुष्ठान भी होंगे।
Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »