Indore News। नगर निगम के टैंकर ने नौकरी पर जा रहे एक नाबालिग की जान ले ली। ओवर टेक करने के दौरान पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर जब्त कर नाबालिग के शव को जिला अस्पताल भेजा। द्वारकापुरी थाने के एसआई विशाल यादव के मुताबिक मृतक का नाम ओमप्रकाश (17) पुत्र मुकेश चौहान निवासी द्वारकापुरी है।
ओमप्रकाश कैट रोडर ही एक कार गैरेज में एसी रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। वह मंगलवार को घर से बाइक लेकर काम पर जाने के लिए निकला था। इस दौरान नगर निगम के टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान टैंकर चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी।
जिसके बाद ओमप्रकाश सड़क पर गिर गया और टैंकर का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ओमप्रकाश के परिवार में उसका एक छोटा भाई है। पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।