आज से शारदीय नवरात्र 2020 की शुरुवात हो गई, इसी के साथ आज से अयोध्या में रामलीला का मंचन भी शुरू हो जाएगा, इसके लिए जाने-माने कलाकार अयोध्या पहुँच चुके हैं, अयोध्या में 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक रामलीला होगी और इसका सीधा प्रसारण डीडी नेशनल पर किया जायेगा। रामलीला का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा, रिपीट टेलीकास्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। डीडी नेशनल के अलावा इसका प्रसारण यु-ट्यूब व् अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी होगा।
यह पहली बार हो रहा है कि इस रामलीला का प्रसारण टीवी पर होगा। इस रामलीला में मुख्य भूमिका में बीजेपी सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन, बिन्दु दारा सिंह, असरानी, रज़ा मुराद, शाहबाज खान, अवतार गिल, राजेश पुरी, रितु शिवपुरी, राकेश बेदी और सुरेन्द्र पाल अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे। नेपाल और श्रीलंका से कपडे मंगाएं गए हैं, रामलीला में राम के किरदार में सोनू डागर और सीता के किरदार में कविता जोशी नजर आएंगी।
Be First to Comment