वास्तु शास्त्र में धन की कमी को पूरा करने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। अगर आप भी धन की कमी के कारण परेशान है तो आज हम आपको ऐसा ही एक उपाय बताने जा रहे है जिसको करने से आप धन से जुडी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है । धन की कमी को पूरा करते है ये उपाय |
गुरु पुष्य योग में हरे रंग के कपडे से एक छोटी से थैली बनाये, और इसे गणेशा जी के सामने रखकर ग्यारह बार संकट नाशक गणेश स्रोत का पाठ करे ।
पाठ करने के बाद इस थैली में थोड़ी सी साबुत मूंग,धनिया, एक पंचमुखी रुद्राक्ष,एक चांदी का सिक्का और पांच हल्दी की गांठे रखे । अब इस थैली को गणेशजी के सामने रखे और शुद्ध गाय के घी का दीपक जलाये।
इससे घर में सुख शांति आती है।
Be First to Comment