Beauty Tips केले से बनाएं ये खास फेस पैक, स्किन नजर आएगी जवां | Scene Care

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

 

केले से बनाएं ये खास फेस पैक, स्किन नजर आएगी जवां डिटेल :- केला (Banana) न सिर्फ हेल्थ (Health) के लिए अच्छा होता है बल्कि यह स्किन (Skin) और बालों (Hairs) के लिए काफी फायदेमंद होता है. केले में कई तरह के विटामिन (Vitamin) और पोषक तत्वक मौजूद होते हैं. इनमें कैरोटीन, विटामिन ई, बी1, बी और सी तक शामिल हैं. इसलिए केला स्किन को चमकदार और जवां (Young) बनाए रखने में मदद करता है. चेहरे पर केला लगाने के कई फायदे हैं. आप घर पर बनाना फेस पैक (Face Pack) बनाकर अपनी त्वकचा को पोषण दे सकते हैं. केले में पोटैशियम होता है जो कि ड्राई स्किन को नमी देता है जबकि जिंक और लैक्टिन एक्ने) से लड़ने और पिंपल्स को रोकने में मदद करता है.

केले में मौजूद एमिनो एसिड भी एंटी-एजिंग गुण से भरपूर होता है. ये स्किन के संयोजी ऊतकों को मजबूती देता है और स्किन में लचीलापन बनाए रखता है. आइए आपको बताते हैं कि घर पर आप कैसे आसानी से बनाना फेस पैक बना सकते हैं. ऑयली स्किन के लिए फेस मास्कह :- एक पका केला लें और उसे एक बाउल में मैश कर लें. अब इसमें 3 चम्म.च चावल का आटा और एक चम्मीच शहद डालकर मिक्स कर लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. चेहरे को पानी से धोने के बाद इस पेस्टर को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा अच्छी तरह से धो लें. ड्राई स्किन के लिए फेस पैक :- एक बाउल में एक पके केले को मैश कर लें और इसमें दो चम्मकच शहद और एक चम्म च नारियल का तेल डालें. इन सब चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्टा तैयार कर लें. चेहरे को पानी से धोने के बाद इसे पैक को फेस पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार आप ये पैक लगा सकते हैं. निखार पाने के लिए घरेलू उपाय :- एक केले को अच्छीय तरह से मैश कर लें. अब इसमें आधा चम्मपच चंदन पाउडर डालें और उतनी मात्रा में दूध डालें कि एक गाढ़ा पेस्टच तैयार हो जाए. इस पेस्टे को चेहरे पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें. सप्तााह में दो या तीन बार इस पैक को लगा सकते हैं. एंटी एजिंग फेस पैक :- एक केला लें और उसे अच्छी‍ तरह से मैश कर लें. अब इसमें 2 चम्मरच एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट् तैयार कर लें. इस पेस्ट को 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं और उसके बाद पानी से चेहरा धो लें. आप इस नुस्खेस का इस्तेममाल स्पताह में एक या दो बार कर सकते हैं. कॉम्बि नेशन स्किन के लिए फेस मास्कत :- तीन चम्मपच मैश किया हुआ पपीता लें, एक चम्मूच मुल्ताेनी मिट्टी, दो चम्मैच गुलाब जल और एक मैश किया हुआ केला लें. इन सब चीजों को एक साथ मिक्स कर के पेस्टच बना लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद पानी से चेहरा धो लें. सप्ताीह में एक या दो बार इस पैक को चेहरे पर जरूर लगाएं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
110 Comments