एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों बिग बॉस हाउन अपने फैशनेबल लुक से धमाल मचा रही हैं। हिना खान अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने कमाल के फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं।हिना खान इन दिनों बिग बॉस 14 में सीनियर के रुप में नजर आ रही हैं। इस दौरान वह स्टनिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। हिना खान ने टीम ने इंस्टाग्राम पर उनकी स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं।हिना खान के इस लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट थ्री सेपरेट्स ड्रेस बना हुआ हैं। हिना खान इस ब्लैक एंड व्हाइट थ्री पीस में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। ब्लैक लॉन्ग कॉटन का लंहगा, क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट जैकेट कैरी किया हुआ हैं। अगर आप डिफरेंट लुक चाहती हैं तो हिना खान के इस लुक को कैरी कर सकती हैं।हिना खान के मेकअप की बात करें तो उन्होंने सटल मेकअप कैरी किया हुआ है।
हिना खान ने ब्लैक लाइनर लगाने के बाद नियॉन कलर का लाइनर लगया हुआ है। हिना खान ने न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है। उन्होंने अपने मेकअप को कंप्लीट करने के लिए हाईलाइटर का यूज किया हुआ है।बिग बॉस 14 में टास्क के दौरान हिना खान ने स्टाइलिश ब्लैक और ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई है। ज्वेल थीफ टास्क के दौरान हिना खान महारानी की बनी थी। इस दौरान हिना खान ने साड़ पहनी हैं। ब्लैक और ब्राउन साड़ी में हिना खान गजब की खूबसूर लग रही हैं। ब्लैक और ब्राउन साड़ी के साथ हिना खान ने नेकलाइन ब्लाउज पहना हुआ हैं।हिना खान ने एक बार फिर सटल मेकअप कैरी किया हुआ हैं। बीच पाटीशन के साथ उन्होंने मैसी बन बनाया हुआ है। उन्होंने व्हाइट मोती वाला हैवी ईयररिंग्स पहना हुआ है। ब्लैक लाइट मूवर शेड लिपस्टिक में हिना खान गजब की खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप एथनिक लुक चाहती है तो हिना खान के इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
Fantastic insights! Your perspective is very refreshing. For more details on this topic, visit: EXPLORE FURTHER. What do others think?
… [Trackback]
[…] There you can find 39538 additional Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/big-boss-14-main-heena-khan-ka-dekha-western-aur-ethenic-look/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Info here to that Topic: sadbhawnapaati.com/big-boss-14-main-heena-khan-ka-dekha-western-aur-ethenic-look/ […]