इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। आरोपी ने प्लॉट दिखाया और 20 लाख रुपए लेकर शहर छोड़कर भाग गया। जब फरियादी के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी।
सचिन उर्फ लक्की शर्मा पिता रामचन्द्र शर्मा निवासी वैभव नगर की शिकायत पर नागेश निवासी वंदना नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उन्होंने पुलिस को बातया कि आरोपी ने कर्नाटक स्कूल के पास कनाडिया रोड के पास एक प्लॉट बेचने का सौदा किया। उन्हें प्लॉट दिखाया और उनके बीच में 4 करोड रुपए में सौदा तय हो गया। इसके बाद आरोपी ने सौदा चिट्टी पर प्लॉट बेचना तय किया और इसके बदले में 10 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए बैंक के माध्यम से ले लिए।
रुपए लेने के बाद आरोपी ने कुछ दिन बाद उसकी रजिस्ट्री करने का बोला। पहले तो वह टालता रहा। फि उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। आरोपी के पता किया गया तो पता चला कि वह तो रुपए लेकर वहां से मेंगलोर भाग गया है। उससे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन जब कोई बात नहीं हुई तो आरोपी के खिलाफ एक आवेदन पुलिस को दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है।