Press "Enter" to skip to content

इन्दौर में गुरुवार को 126 हितग्राहियों को दिये जायेंगे भू-अधिकार पत्र एवं स्थानीय पट्टे 

इन्दौर। मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमियों पर काबिज पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टा का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 19 मई 2022 गुरुवार को दोपहर 3 बजे वर्चुअली रूप से किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम का जिला स्तर पर आयोजन इन्दौर के कलेक्टर कार्यालय के प्रशासनिक संकुल स्थित कक्ष क्रमांक 210 ऑडिटोरियम में होगा। इसमें जनप्रतिनिधिगण सहित पात्र हितग्राही मौजूद रहेंगे।
पात्र हितग्राहियों में सांवेर के 77, हातोद के 26, जूनी इन्दौर के 3, महू के 10, भिचौली हप्सी के 3 तथा देपालपुर के 7 हितग्राही शामिल है। इस तरह मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्रों के कुल 126 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसामान्य/हितग्राहियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये वेब लिंक https//:webcast.gov.in/ mp/cmevents के माध्यम से लाइव प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए https//:mpmygov.in पेज पर प्री रजिस्ट्रेशन करते हुए प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »