बदमाश टोनी उर्फ सुनील के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर पूर्व में लगभग एक दर्जन अपराध दर्ज हैं | बदमाश को केंद्रीय जेल इंदौर में निरुध्द कराया गया। थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश टोनी उर्फ सुनील पिता नारायण मराठा निवासी रामबलराम नगर हाल प्रजापत नगर इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। बदमाश टोनी उर्फ सुनील के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर लगभग 13 अपराध दर्ज हो चुके हैं बदमाश मुख्तियार के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार एनएसए व जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है|
फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है अतः थाना चंदन नगर पुलिस ने पुनः बदमाश टोनी उर्फ सुनील मराठा पर रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा था, जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, हरेंद्र यादव,सुरेश यादव, कटारे की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment