उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए जैसे यूजी कोर्स और एमकॉम, एमए, एमएससी पीजी कोर्स में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 9 अक्टूबर से दोबारा लिंक खुल जाएगी। छात्र 26 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। वहीं विभाग ने निजी-सरकारी कॉलेजों को 30 फीसदी सीटें बढ़ाने की अनुमति भी दी है। अभी तक हर साल 10 फीसदी तक सीटें बढ़ाई जाती थी। इस बार शासन ने अपनी तरफ से 15 फीसदी और इतनी ही सीटें बढ़ाने का अधिकार कॉलेज प्राचार्यों को दे दिया है।
सेंट रेफियल्स स्कूल के 4000 बच्चों की एक क्वार्टर की फीस माफ इंदौर | सेंट रेफियल्स स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को छात्र-छात्राओं की एक क्वार्टर की फीस माफ करने का ऐलान किया। स्कूल में कुल चार हजार विद्यार्थी हैं और स्कूल प्रबंधन का दावा है कि इनकी फीस साढ़े 6 करोड़ रुपए के करीब होती है। कुछ छात्रों की सालभर की फीस भी माफ की है। जिन पालकों ने पूरी फीस जमा कर दी है, उन्हें एक क्वार्टर की राशि वापस करने की बात भी कही है।
soft jazz
Great article! I loved the humor you infused into the topic. For a deeper dive, check out this link: EXPLORE NOW. What do you think?