Press "Enter" to skip to content

धार्मिक स्थानों को भी Unlock किया जाए- Pandit Abhishek Dubey

कोरोना काल में जहां 23 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन हुआ और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक होना चालू हुआ आज प्राय प्राय सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुल चुके हैं और अन्य गतिविधियां भी और पूर्ववत चालू हो चुकी है |

ऐसी स्थिति में धार्मिक स्थानों का ना खुलना धर्म प्रेमियों के लिए चिंता का विषय है, उनकी तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि धार्मिक स्थानों को भी अनलॉक किया जाए इसी संदर्भ में पंडित अभिषेक दुबे (जीतू गुरु ) क्या कहते हैं पढ़िए-

धार्मिक स्थानों को भी Unlock किया जाए- Pandit Abhishek Dubey

आज इस कोरोना काल में महामारी के समय सभी मंदिर बंद है क्यों क्या लगता है आपको ?

क्या मंदिर बंद करने से यह बीमारी नहीं बढ़ेगी आज यह बीमारी हर जगह हाथ पसार रही है जहां दिन में 2 केस आते थे अब एक लाख केस आ रहे हैं यह कहां से आ रहे हैं ?

धर्म स्थान जहां सभी जाति के लोग इकट्ठे होते हैं वह तो बंद है फिर यह बीमारी कहां से आ रही है और मंदिर बंद रखने का अभिप्राय क्या है ?

ओमकारेश्वर खुला वहां से तो कोई केस नहीं आया उज्जैन का मंदिर खुला वहां भी कोई केस नहीं आया फिर बाकी मंदिरों से क्या परेशानी है |

यह ज्योतिर्लिंग है बड़े-बड़े मंदिर है ,बड़ा ट्रस्ट है, वह अपने हिसाब से मंदिर खोल रहे हैं छोटे मंदिर चलाने वाले पुजारी परिवार अपना गुजारा कहां से चलाएगा |

एक वैज्ञानिक तरीका है की मंदिर जाने से आदमी में आत्म बल बढ़ता है ध्यान एकाग्र होता है, घंटी बजाने से दीपक लगाने से पूजा करने से वातावरण शुद्ध होता है |

हवन पूजन से पोलूशन दूर होता है इन सभी के पीछे कहीं ना कहीं वैज्ञानिक तर्क है आदमी का विल पावर बढ़ाने का एक सटीक स्थान मंदिर फिर इस महामारी के समय यह बंद क्यों ?

गाइडलाइन जारी हो सभी धर्म प्रेमी जनता मंदिर के बाहर से दर्शन करें, मंदिर में शुद्धता की सारी व्यवस्था वहां के पुजारी एवं मंदिर के सदस्य लोगों को सौंपी जाए |

आज यहां महामारी बड़ी तेजी से पूरे विश्व में फैल रही है ऐसे समय इस लाइलाज बीमारी को दूर करने की शक्ति मंदिर से ही मिलेगी मंदिर ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहां मनुष्य दुनिया के सारे विकार छोड़ के एकत्रित मन से भगवान को पूजता है |

इस समय इस महामारी मैं एकाग्र होना बहुत जरूरी है बस अब मंदिर खोलना चाहिए 24 मार्च से सभी भारत के छोटे बड़े अधिकतर मंदिर के पट बंद है हर समस्या में व्यक्ति छोटी हो या बड़ी भगवान के दरबार ही जाता है |

Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *