Press "Enter" to skip to content

खजराना गणेश मंदिर से गंभीर मरीजों को मिलेंगे नि:शुल्क उपकरण

* दानदाताओं की मदद से 50 लाख के 33 उपकरणों की हो रही व्यवस्था
* मंदिर के पुजारियों की मांग पर की गई विशेष व्यवस्था
इंदौर 31 मई। खजराना गणेश मंदिर परिसर में अन्न क्षेत्र के पास में ही गंभीर मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर दानदाताओं द्वारा तकरीबन 50 लाख रुपए की लागत से 33 उपकरणों को रखा जा रहा है । इसमें गंभीर मरीजों को नि:शुल्क रूप से घर पर ही इस तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें अत्याधुनिक पलंग, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की मशीन से लेकर कई तरह के उपकरण होंगे और मरीज के स्वस्थ होने के बाद उपयुक्त उपकरणों को पुनः मंदिर प्रबंधन अपने पास रखेगा। एक तरह से देखा जाए तो जीवन रक्षक उपकरण नाम दिया गया है और इसके लिए स्टॉक में दवाइयां भी रखी जाएगी।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इसके लिए फाइल अंतिम स्वीकृति के लिए जिला प्रशासन के पास भेजी गई है। यहां शहर से लेकर प्रदेश और देश भर में विख्यात खजराना गणेश मंदिर परिसर में लगातार श्रद्धालुओं के लिए सुविधा की गई है और दानदाताओं व जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार काम किए जा रहे हैं । यहां पर आगामी कुछ वर्षों में ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था भी होगी। फिलहाल यहां पर भोजन की व्यवस्था लगातार चल रही है। अभी कोरोनावायरस के दौरान जरूर बंद है और ध्वजा के ही दर्शन हो रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह ये सुविधाएं कोरोना महामारी के बाद जारी रहेगी । यहां के पुजारियों का कहना है कि अभी महामारी के साथ-साथ बड़े पैमाने पर गरीब तबके के श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास की कालोनियों से जुड़े सैकड़ों हजारों लोगों को विभिन्न बीमारियों में और अभी की स्थिति में भी ऑक्सीजन की भारी कमी रही हैै। इसलिए योजना के तहत अंतिम स्वीकृति कलेक्टर मनीष सिंह से मिलने के बाद तुरंत व्यवस्था की जाएगी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मरीज अपना आधार कार्ड एवं डॉक्टर की सलाह के पत्र देंगे तो उन्हें निशुल्क रूप से जीवन रक्षक उपकरणों को दिया जाएगा।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »
More from Religion newsMore posts in Religion news »