Press "Enter" to skip to content

Bollywood Actor Rohit Roy ने लॉन्च किया अपना Fashion Brand

मशहूर टेलीविजन व्यक्तित्व व बॉलीवुड अभिनेता रोहित रॉय युवाओं के लिए अपने कपड़ों की शृंखला लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस लॉन्चिंग पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन को लॉन्च करने के चलते स्टाइचेड के साथ हाथ मिलाकर बेहद खुश हूं। इसके अन्तर्गत कुछ ऐसे टी-शर्ट्स लाए जा रहे हैं, जो आपकी गमीर् को ब्राइट व कूल बनाएंगे! यह काफी लंबे समय से मेरा एक सपना रहा है, जो अब पूरा हो रहा है।”

उनके इस कलेक्शन में (film शूटआउट एट लोखंडवाला) का ‘ऐ गनपत चल दारू ला’ और (film काबिल) का ‘टचिंग फीलिंग रे’ जैसे उनके कई मशहूर व मजेदार संवादों को शामिल किया गया है। 18 से 35 के बीच की उम्र सीमा को ध्यान में रखते हुए उनके कलेक्शन ने युवाओं के लिए परिधानों का निमार्ण करने वाली कंपनी स्टाइचेड लाइफ के साथ हाथ मिलाया है। यह ब्रांड क्रय-विक्रय के एक विशेष पहलू पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसके तहत बेहतरीन उत्पादन और डिजाइन के साथ भारतीय प्रतिभाओं व कलाकारों का प्रचार किया जा रहा है। स्टाइचेड के सीईओ सौम्यजीत ने कहा, “पुरुषों व महिलाओं के तमाम परिधानों में 2,००० से अधिक डिजाइन और कलाकारों व फैशन डिजाइनरों संग करार के साथ स्टाइचेड 2०2० के अंत तक भारत में सबसे बड़ा मचेर्ंडाइज स्टोर बनने की दिशा में अग्रसर है।” यह ब्रांड पुरुष व महिलाओं दोनों के लिए ही है, जिसमें आपको कई तरह के स्टाइल, डिजाइन, पैटर्न मिल जाएंगे और इनमें समय के साथ-साथ बदलाव भी होता रहेगा। इस ई-कॉर्मस वेबसाइट में टॉप, बॉटम वियर, टी शर्ट, वुमेन टॉप, हूडीज, वर्कआउट वियर सहित और भी बहुत कुछ हैं। यह ब्रांड पेटा, बाबा सहगल सहित भारत के सौ से अधिक कलाकारों, सेलेब्रिटीज व रॉक बैंड संग जुड़ा हुआ है।

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *